AR Rahman और सायरा बानो के तलाक की खबर पर बेटी रहीमा ने किया रिएक्ट

एआर रहमान (AR Rahman)की पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। इस बात की अनाउंसमेंट उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए की जहां रहमान की पत्नी सायरा की वकील वंदना शाह ने एक स्टेटमेंट जारी की।

क्यों लिया रहमान और सायरा ने अलग होने का फैसला?

इसमें कहा गया, “शादी के इतने सालों बाद सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में भावनात्मक तनाव के बाद आया है। गहरे प्यार के बावजूद दंपती ने पाया कि उनके रिश्ते में तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच खाई पैदा कर दी है।” सायरा और एआर रहमान के इस फैसले से हर कोई हैरान है। दोनों ने जल्दबाजी नहीं बल्कि बहुत सोच समझकर अलग होने का फैसला लिया है।

बेटी रहीमा ने सेपरेशन पर किया रिएक्ट

इसके बाद एआर रहने ने भी एक पोस्ट शेयर किया, उन्होंने कहा- ‘हमें उम्मीद थी हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है।’ सिंगर के तलाक का उनके बच्चों पर भी गहरा असर पड़ा है। दोनों की दो बेटियां खतीजा,रहीमा और एक बेटा अमीन है।

अब उनकी बेटी रहीमा रहमान ने पोस्ट करके अपने पेरेंट्स के तलाक पर प्राइवेसी रखने की बात कही है। रहीमा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ‘मैं बहुत शुक्रगुजार रहूंगी अगर इस मामले को पूरी प्राइवेसी और इज्जत के साथ ट्रीट किया जाएगा।’

रहीमा ने एआर रहमान की पोस्ट को भी री-शेयर किया। उन्होंने लिखा- हमें दुआओं में याद रखें।

कब हुई थी एआर रहमान की शादी

एआर रहमान और सायरा बानो की शादी साल 1995 में हुई थी। यह एक अरेंज मैरिज थी और रहमान की मां ने उनके लिए रिश्ता पसंद किया था। जब रहमान की शादी हुई थी उस वक्त वो 29 साल के थे।एआर रहमान ने सिम्मी ग्रेवाल के एक चैट शो में खुलासा किया था कि उनकी मां ने उनके लिए ये रिश्ता ढूंढ़ा था। रहमान ने बताया था उनके पास दुल्हन की तलाश करने का समय नहीं था। लेकिन, उन्हें पता था कि शादी करने का यह सही समय है। तब वे 29 साल के थे और उन्होंने अपनी मां से कहा था- ‘मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ो।’

Related Articles

Back to top button