Pakistani क्रिकेटर ने बताया भारत से अपना गहरा कनेक्‍शन; दिलचस्‍प है कहानी

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका भारत से गहरा नाता है। कराची में जन्मे पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद अब्दुल लतीफ के बेटे हैं, जो भारत के उत्तर प्रदेश से पाकिस्तान में 1950 के दौरान शिफ्ट हो गए थे।

दिलचस्प बात तो ये है कि अब्दुल लतीफ पाकिस्तान में बस गए, जबकि राशिद के सौतेले भाई शाहिद लतीफ का भारत में ही है, जो कि कोलकाता में एक न्यूजपेपर एजेंसी में काम करते हैं। राशिद लतीफ की वीडियो मौजूदा समय में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Pakistan के पूर्व क्रिकेटर Rashid Latif ने बताया भारत से है खास कनेक्शन

दरअसल, वायरल वीडियो में राशिद लतीफ कहते हैं कि मुल्क छोड़ दिया है इसका मतलब नहीं कि लोगों को भूल जाएंगे। रंग तो नीला ही रहेगा ना हमारा तो। एक हमारे भाई सुल्तानुर में रहते हैं और हमारी 90 प्रतिशत फैमिली सुल्तानपुर में रहती है। गोरों ने ऐसे ही नहीं उत्तर प्रदेश का नाम ऊपर प्रोविडेंस रखा था। पॉलिटक्स में और दिमाग में और गालियों में उत्तर प्रदेश नंबर-1 है। हम लोग वहां से है। तो पंगा नहीं लेने का अपन से।

इसके अलावा राशिद लतीफ का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है कि उनके अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर तब फिर से सामने आया जब भारत सरकार ने पड़ोसी देश में खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। राशिद ने दाऊद का नाम लेकर भारत को धमकी दी है।

Rashid Latif का ऐसा रहा क्रिकेट करियर

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 1992-2003 में 37 मैच खेलते हुए 1381 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े। वहीं, 166 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 1709 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button