9 दिसंबर 2024 का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती हैं। आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों में ढील बिल्कुल ना दें, नहीं तो इससे कोई बात बुरी लगेगी। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। परिवार में कोई शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे और आपकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहेगा।

वृषभ दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपका कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच समझकर करें, क्योंकि आपको उसे पूरा करने में समस्या आएगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों में ढील दे सकते हैं, जिससे लोग आपकी चुगली लगा सकते हैं और उनका कोई नुकसान भी होने की संभावना है। आपके ऊपर काम अधिक रहने के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका धार्मिक कार्य में खूब मन लगेगा, जिससे आपको खुशी मिलेगी। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में बेवजह ना बोले, नहीं तो कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में एकजुट होकर जुटना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आपका कोई बॉस आपके ऊपर काम की कुछ जिम्मेदारी का बोझ डाल सकते हैं, जिसे आपको पूरा करना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी काम को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपकी किसी नए काम को करने के प्रति रुचि जागृत हो सकती हैं। आपको अपने किसी पुराने काम को पूरा करने पर ध्यान देना होगा। किसी काम को आप दूसरों के भरोसे ना छोड़ें। आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपको अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें। पारिवारिक मामलों को आप मिल बैठकर दूर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी से कोई बात बहुत सोच समझकर करें, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति की आपसे खटपट हो सकती है। नौकरी में आपके बॉस आपको प्रमोशन दे सकते हैं, जिस कारण आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी के करियर में तरक्की करते देख खुशी होगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आप अपने घर किसी पूजा-पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने से खुशी होगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप अपनी एनर्जी को इधर-उधर व्यर्थ ना करें।

तुला दैनिक राशिफल
आज आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। आपको कहीं घूमने-फिरने जाने का भी मौका मिलेगा। अपने जीवनसाथी को आप कही शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। आपका डूबा धन मिलने से आपको खुशी होगी। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आप अपने भाई-बहनों से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी मिलने में आपको कोई समस्या आएगी। किसी नए वाहन की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल
आज आपकी किसी नई प्रॉपर्टी मिलने की इच्छा प्राप्ति हो सकती है जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी सदस्य के विवाह के बात पक्की हो सकती है। आपको अपनी नौकरी में कामों पर पूरा ध्यान देना होगा, क्योंकि काम में कोई गड़बड़ी होने से आपको समस्या होगी। राजनीतिक की ओर कदम बढ़ा रहे लोग अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा।

धनु दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई उपलब्धि मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी की कहीसुनी बातों में आकर किसी लड़ाई-झगड़े में नहीं पड़ना है। आपको किसी नई काम में सोच समझकर आगे बढ़ना होगा।

मकर दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपका कोई काम यदि अटका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। यदि कोई प्रिय वस्तु खो हो गयी थी, तो उसके भी मिलने की संभावना है। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाये, नहीं तो इससे आपका कोई काम लटक सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों की बातों में आने से बचना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखे, नहीं तो कोई बेवजह का विवाद के खड़ा होने की संभावना है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको राजनीति का हिस्सा बनने से बचना होगा, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचने की कोशिश करेगा। किसी मित्र से आपका कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है।

मीन दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको आपका डूबा हुआ धन मिलने की संभावना है। यदि कोई प्रॉपर्टी की डील लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप अपने पारिवारिक मामलों में थोड़ा ध्यान दें। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button