
अमेरिका के पूर्व सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी की हत्या कैसे और किसने की, ये अभी भी राज बना हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने जब दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभाला था तो उन्होंने रॉबर्ट कैनेडी की हत्या से संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक करने का वादा किया था।
कब हुई थी कैनेडी की मौत?
ट्रंप प्रशासन ने अपना वादा पूरा करते हुए अब कैनेडी की हत्या से जुड़े 10 हजार पन्नों का दस्तावेज सार्वजनिक किया है। बता दें, कैनेडी की हत्या साल 1968 में हुई थी, जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के अनुसार राष्ट्रीय रहस्यों के खुलासे का सिलसिला लगातार जारी है। अमेरिकी राष्ट्रीय अभिलेखागार एवं अभिलेख प्रशासन ने अपनी सार्वजिक वेबसाइट पर इन पन्नों से संबंधित लगभग 229 फाइल पोस्ट की है। रॉबर्ट एफ कैनेडी की हत्या से जुड़ी कई फाइल पहले ही जारी कर दी गई थी। लेकिन अन्य का डिजिटलीकरण नहीं किया गया था।
तुलसी गबार्ड ने दिया बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने इन फाइलों के सार्वजनिक होने के बाद कहा, “सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी की दुखद हत्या के लगभग 60 साल बाद अमेरिकी लोगों को पहली बार राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में संघीय सरकार की जांच की समीक्षा का अवसर मिलेगा।”
तुलसी गबार्ड ने कहा, “फाइलों का सार्वजनिक होना लंबे समय से प्रतीक्षित सच पर प्रकाश डालता है। रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने पारदर्शिता के नाम पर बड़े लोगों की हत्याओं और जांच से संबंधित दस्तावेजों को जारी करने का समर्थन किया है।”
रहस्यों से उठेगा पर्दा
राष्ट्रीय खुफिया निदेशक गबार्ड ने कहा कि एक समय छिपाकर रखी गईं फाइलों को ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी किए जाने से सीआईए और एफबीआई जैसी संस्थानों के निष्कर्षों और कार्यों के बारे में ज्यादा सार्वजनिक जांच और पूछताछ का द्वार खुल गया है।
फाइलें सार्वजनिक होने के बाद रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे और डेमोक्रेटिक पार्टी के न्यूयॉर्क से सीनेटर और अमेरिका स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने ट्रंप और गबार्ड के प्रयासों की सराहना की है।
किसने की थी कैनेडी की हत्या?
बता दें, 5 जून, 1968 को लॉस एंजिल्स के एंबेसडर होटल में कैलिफोर्निया के राष्ट्रपति पद के प्राथमिक चुनाव में अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए भाषण देने के कुछ ही क्षणों बाद कैनेडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके हत्यारे, सरहान सरहान को प्रथम श्रेणी की हत्या का दोषी ठहराया गया था और वह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।