ठाकरे ब्रदर्स में सुलह के कयास के बीच फडणवीस की एंट्री, Raj Thackeray से मिलने पहुंचे सीएम

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर ठाकरे ब्रदर्श की सुलह की खबरें छाई हैं। इस बीच दोनों भाईयों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की एंट्री हो गई है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे से सीएम ने मुंबई के एक होटल में मुलाकात की।

यह मुलाकात शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच सुलह की अटकलों के बीच हुई है।

फडणवीस से मिले राज
वरिष्ठ भाजपा नेता फडणवीस और राज ठाकरे ने सुबह यहां बांद्रा इलाके में एक पांच सितारा होटल में मुलाकात की, सूत्रों ने इसकी पुष्टि की, लेकिन विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।

भाजपा बोली- दोनों दोस्त हैं, कोई बड़ी बात नहीं
संपर्क करने पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा कि दोनों नेता अच्छे दोस्त हैं और हो सकता है कि उन्होंने राज्य से संबंधित विकास मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की हो।

महाराष्ट्र सरकार ने इस सप्ताह मुंबई सहित 29 नगर निगमों के लिए वार्ड परिसीमन के आदेश जारी करके स्थानीय निकाय चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button