
एम्स की अलग-अलग यूनियन ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में एम्स नर्सेज यूनियन, कर्मचारी यूनियन एम्स और ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ एम्स ने संयुक्त तौर पर एम्स निदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में सुरक्षा अधिकारी को वापस भेजने और उसकी जगह किसी सक्षम अधिकारी को नियुक्त करने की मांग की गई।
यूनियन ने पत्र में सुरक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कई आरोप लगाए है। साथ ही अप्रभावी, गैर-पेशेवर और सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। इसमें सुरक्षा कर्मी पर उच्च प्राधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, असंरचनात्मक व्यवहार, निजी दौरे के लिए सुरक्षाकर्मियों का दुरुपयोग, कैंपस में रहने वाले कर्मचारियों के परिवारों को प्रताड़ित करने, गुप्त कैमरे का इस्तेमाल करने, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ होने वाली हिंसा में एफआईआर दर्ज न करने, सुरक्षा में खामियां सहित कई दूसरे आरोप पत्र में शामिल है।