
जैन ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने 11 अगस्त को राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में आयोजित 5 वी ऊधम सिंह नगर जिला योगासन खेल प्रतियोगिता 2025-26 में अपनी जीत का परचम लहराया है।
इन विद्यार्थियों में प्रथव ने कांस्य पदक, काव्यांश सोनटके ने दो स्वर्ण पदक, शिवांश बिष्ट ने 2 रजत पदक, मेधांश सिंह रावत ने 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक, काव्यांश सिंह रावत ने कांस्य पदक, सीरत कौर ने रजत पदक, गुरलीन कौर ने कांस्य पदक और अन्वी राय ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।
विद्यार्थियों के इस कठिन परिश्रम से माता- पिता और विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए विद्यालय शाखा प्रबंधक ज्योति छाबड़ा, विद्यालय प्रबंधक हर्षिता जैन और अंकिता जैन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।