यूपी में पति की गला दबाकर हत्या में पत्नी-बेटी को भेजा जेल

खेत में दफनाया गया शव, बच्चों को ननिहाल पक्ष को पुलिस ने किया सुपुर्द

घटना के खुलासे के बाद मां-बेटी की इस करतूत को कोसते रहे ग्रामीण

नवाबगंज। सिंघनापुर गांव में अवैध संबंधों के शक में किसान की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी-बेटी को जेल भेजा है। पुलिस की मौजूदगी में खेत में शव दफन कराया गया। वहीं पुलिस ने बच्चों को ननिहाल पक्ष के लोगों के सुपुर्द किया है।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के सिंघनापुर गांव में गुरुवार को राजेश कुमार (46) की उसकी ही पत्नी कामिनी और 21 साल की बड़ी बेटी काजल ने मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस को पति के नशे में धुत होकर सीढ़ियों के पास गिरने से मौत की बात सूचना दी थी। लखनऊ के मलिहाबाद निवासी मृतक के ममेरे भाई संतोष बाबू ने भाभी और भतीजी पर भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ममेरे भाई के मुताबिक एक युवक से भाभी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। 29 जुलाई को हुई मारपीट में पड़ोसी लोग बचाने आए थे, लेकिन हत्यारोपी महिला पहले भी मोहल्ले के कई लोगाें पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करा चुकी थी, इससे वह भी आगे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। घटना का खुलासा होने के बाद मां-बेटी की इस करतूत से ग्रामीण भी स्तब्ध हैं। पूरे गांव में इसी घटना की चर्चा होती रही। सभी मां-बेटी को कोसते नजर आए।

कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपी मां-बेटी को जेल भेजा गया है। बेटे आशीष के मुंबई से आने के बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे शव खेत में दफन कर दिया गया। बच्चों को उनके ननिहाल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button