शाह बोले- नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है भारत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों में भारत ने दुनिया को यह कड़ा संदेश दिया कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

शाह ने रविवार को गुजरात सरकार की डायल 112 आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस), समर्पित जन रक्षक वाहन और पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की 217 करोड़ रुपये की आवासीय तथा गैर आवासीय आवास इकाइयों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट 112 देश की आंतरिक सुरक्षा, नागरिकों के अधिकारों, कानून-व्यवस्था और समय पर हर तरह की सुरक्षा प्रदान करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का विजन है। मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने दुनिया को यह बता दिया है कि देश की सेना और उसकी सीमाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान ने तीन बड़े हमले करने की गलती की
उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब कांग्रेस की सरकारों में बम धमाके होते थे और केंद्र सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होती थी। राज्य सरकार कुछ करती तो ठीक, वरना कुछ नहीं। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान ने तीन बड़े हमले करने की गलती की-उड़ी, पुलवामा और पहलगाम और तीनों ही बार मोदी ने पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादी घटना की साजिश रचने वाले आकाओं को सबक सिखाया और ऑपरेशन महादेव ने उन तीन आतंकवादियों को मार गिराया जिन्होंने इसे अंजाम दिया। 11 साल में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस को जमीनी स्तर पर लागू करने का काम किया।

Related Articles

Back to top button