हिमाचल में लगेंगे 14 नए उद्योग, 14 का होगा विस्तार, छह हजार लोगों को रोजगार

हिमाचल सरकार ने 14 नए और इतने ही मौजूदा उद्योगों के विस्तार को मंजूरी दी है। इन उद्योगों के धरातल पर उतरने से हिमाचल प्रदेश में 1734.65 करोड़ का निवेश होगा और छह हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई सिंगल विंडो की बैठक में हिमाचल में 14 नए उद्योग लगाने को मंजूरी दी गई। वहीं, 14 मौजूदा उद्योगों के विस्तार को भी मंजूरी दी गई है।

पांच महीने के भीतर इन उद्योगों को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने जल्द ही उद्योगों को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में उद्योगपति निवेश करने के लिए तैयार हैं। राज्य सरकार की ओर से उद्योगपतियों के लिए एक छत के नीचे सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हरित उद्योगों जैसे आईटी, आईटीईएस और पर्यटन उद्योगों को आकर्षित करने के प्रयास किए जाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button