मां-बाप की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या

मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है, जबकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार, देवरी तहसील की धुलतरा पंचायत के एनएच-44 के किनारे स्थित टिकरया तिराहा क्षेत्र में गणेश सेन और उनकी पत्नी शांति सेन की लाश उनके घर के आंगन में पाई गई। सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह बुंदेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

दोनों के शव खून से लथपथ हालत में मिले

मौके पर दोनों के शव खून से लथपथ हालत में मिले। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दंपती की हत्या उनके छोटे बेटे शिवराज सेन ने लोहे की रॉड से की है। मृतक के बड़े बेटे ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त घर में परिवार के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे।

पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी

पुलिस ने आरोपी शिवराज सेन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button