
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन को तो उनका हमसफर मिल चुका है, लेकिन अब ‘हीरोपंती’ एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में उदयपुर में नूपुर के शादी के फंक्शन खत्म करके जब वह एयरपोर्ट आईं, तो एक्ट्रेस के साथ उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कबीर बाहिया भी दिखे। हालांकि, कृति इस दौरान काफी गुस्से में नजर आईं, देखें उनका ये वायरल वीडियो।
कृति सेनन बहन नूपुर और स्टेबिन बेन की शादी से फ्री होकर अपने काम पर लौट चुकी हैं। 11 जनवरी को नूपुर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजो के साथ शादी के बंधन में बंधी। उनके संगीत से लेकर शादी तक के फंक्शन की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी।
शादी के बाद कृति सेनन बहन नूपुर और जीजा स्टेबिन के साथ ही उदयपुर एयरपोर्ट पर आईं। इस दौरान कृति अकेली नहीं थी, बल्कि उनके साथ उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कबीर बाहिया भी थे। जब कृति ने ये देखा कि कैमरा देखे, तो वह अपना गुस्सा नहीं रोक सकीं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्यों पैपराजी को देखकर भड़कीं कृति सेनन?
स्पॉट डे नामक एक पेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कृति सेनन अपने स्टाफ और रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कृति अपने बैग से कुछ निकाल रही हैं, तभी वह नोटिस करती हैं कि पैपराजी उन्हें कैप्चर कर रहा है।
अपने लोगों के साथ प्राइवेट पलों को इस तरह से पैपराजी को कैप्चर करते हुए देखकर कृति सेनन अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाईं। कभी उन्होंने हाथ दिखाकर तो कभी चुटकी बजाकर कहा कि वीडियो लेना बंद करो। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मीडिया कैमरा देखने के बाद कबीर बाहिया कृति को छोड़कर एयरपोर्ट के अंदर जा रहे हैं।
वीडियो देखकर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कृति सेनन आप पब्लिक प्लेस में प्राइवेसी की उम्मीद कैसे कर रही हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “अरे कृति का ब्वॉयफ्रेंड उनके साथ है, इसलिए वह गुस्सा कर रही है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे समझ नहीं आता, लोग उनके पर्सनल मोमेंट की फोटोज क्यों लेने लगते हैं। क्या सितारों को बिल्कुल भी अकेला नहीं छोड़ा जा सकता, क्या उन्हें जीने का हक नहीं है।”
कब से डेट कर रहे हैं कृति-कबीर?
आपको बता दें कि कृति सेनन और बिजनेसमैन कबीर बाहिया की डेटिंग की खबरें सबसे पहले 2024 में आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों ने नए साल का जश्न साथ ही बनाया था। इसके अलावा होली पर भी उनकी कई फोटोज वायरल हुई थी, जहां उनका बैकग्राउंड बिल्कुल सिमिलर था। उनके अफेयर की खबरों को हवा तब मिली, जब कृति अपने 34वें जन्मदिन पर वे ग्रीस के मायकोनोस में साथ छुट्टियां मना रहे थे। हालांकि, कृति-कबीर ने अपने रिश्ते की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है।



