मध्य प्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग की तरफ से प्राधिकरणों में अध्यक्ष पद के प्रभार दिए गए है। मध्य प्रदेश के विकास प्राधिकरणों में राजनीतिक नियुक्तियां निरस्त की है। अब सरकार ने संभागायुक्त और कलेक्टरों को अध्यक्ष के रूप में पदस्थ किया है। विभाग के आदेश के अनुसार भोपाल, इंदौर और उज्जैन विकास प्राधिकरण में संभागायुक्त अध्यक्ष होंगे। वहीं, रतलाम, कटनी, देवास और विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण पचमढ़ी के अध्यक्ष पद का प्रभार जिले के कलेक्टर को सौंपा गया है।