हाथरस के बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल की नर्सरी कक्षा की छात्रा मायरा अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है।
नर्सरी की नन्हीं छात्रा मायरा अग्रवाल ने 76 चित्रों को पहचाना और अपनी राइम बुक से 25 कविताओं को भी क्रमबद्ध तरीके से धारा प्रवाह में सुनाया। छात्रा ने गायत्री मंत्र का सस्वर वाचन किया। बच्ची ने एक से दस तक की संख्याओं को अंग्रेजी शब्दों में सुनाया। इसके अतिरिक्त दुनिया के मानचित्र में से 14 देशों को पहचानकर उनके नाम, उनकी राजधानियों के नाम भी बताए।