इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड डालकर अपना परीक्षा केंद्र जांच सकते हैं। यदि किसी को परीक्षा केंद्र को लेकर कोई दिक्कत हो तो वह एनटीए से संपर्क कर सकता है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बृहस्पतिवार को जेईई मेन 2024 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची अपलोड कर दी है। इस साल जेईई मेन परीक्षा देशभर के 300 शहरों और भारत के बाहर 25 शहरों में आयोजित की जाएगी। अप्रैल सत्र की परीक्षा 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।
जेईई मेन सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड
जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार जेईई मेन 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इन चरणों का पालन कर सकते हैं:
- जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in 2024 पर जाएं।
- होमपेज पर ‘डाउनलोड जेईई मेन सिटी स्लिप’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर, अपना जेईई मेन 2024 आवेदन नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें।
- ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
- एक बार लॉग इन करने के बाद, आपकी जेईई मेन सत्र 1 सिटी स्लिप प्रदर्शित की जाएगी।
- शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।