रोटरी क्लब: रोटरी के वार्षिक इवेंट में तय हुआ देश के विकास का रोडमैप

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3040 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट अनीश मलिक के नेतृत्व में रोटरी वर्ष 2024-25 का अध्यक्ष-सचिव प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार की मेजबानी रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन द्वारा क्लब अध्यक्ष डॉ. उपिंदर धर के नेतृत्व में की गई। बागडोर इवेंट चेयर जयेश झा ने संभाली।

सेमिनार में वर्ष 2024 – 25 के सभी 110 क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, सहायक गवर्नर, जिला अधिकारी एवं पूर्व के गवर्नर, पीडीजी उपस्थित रहे। पीडीजी संजीव गुप्ता डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर ने ट्रेनिंग सेमिनार में शिरकत की और कई टिप्स दिए। रोटरी इंटरनेशनल के पंजाब से पीडीजी गुरजीत सेखू मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3053 ग्वालियर से राहुल श्रीवास्तव थे। दोनों ने सभी क्लब लीडरों को बताया कि क्लब में सभी सदस्यों के साथ मिलकर सदस्यता वृद्धि, रोटरी फाउंडेशन और सेवा परियोजनाओं पर संतुलन बनाकर कैसे काम करें। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रितु ग्रोवर, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025 – 26 सुशील मल्होत्रा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2026-27 संस्कार कोठारी, पीडीजी गजेंद्र नारंग, पीडीजी जिनेंद्र जैन, अन्य पीडीजी और डिस्ट्रिक्ट सीनियर लीडर्स ने भी सभी प्रेसिडेंट सेक्रेटरी को अपने अनुभव से बताया कि कैसे रोटरी के लिए सर्विस प्रोजेक्ट किए जा सकते हैं।

डिस्ट्रिक्ट 3040 के पब्लिक इमेज चेयरपर्सन घनशाम सिंह, दिनेश राठौड़, अरुण वर्मा, अशोक जिंदल, सीमा मलिक, पीडीजी अतुल गार्गव, पीडीजी धीरेन दत्ता, पीडीजी रवि लैंगर, पीडीजी नलिनी लैंगर, आराधना सहाय (कम्यूनिटी सर्विस डायरेक्टर, इंदौर अपटाउन), डॉ. स्वाति दुबे मिश्रा ( रोटरेक्ट चेयरपर्सन, इंदौर अपटाउन), एस.पी बंसल, खंडवा के लोकेश झवर, रूबी मल्होत्रा, दीप्ति कोठारी, राजेश मोदी, मनोज कोठरी ने सभी अध्यक्ष-सचिव को जरूरी जानकारियां दी। रोटरी इंटरनेशनल के सेवा के सभी मुख्य एरिया जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं अन्य महत्त्वपूर्ण क्षेत्र में कार्य करने की प्रणाली के बारे में अवगत कराया गया।

सेमिनार के प्रथम दिन का समापन दीपक शाह के नेतृत्व में म्यूज़िकल नाइट के आयोजन के साथ किया गया। अंत में इवेंट चेयर रो. जयेश झा और रो. विनीत सहाय ने सभी का आभार प्रकट किया। इसके बाद ग्रांट मैनेजमेंट सेमिनार हुआ जिसमें विशेष रूप से पीडीजी सोहन लाल पारिख, पीडीजी सीए नितिन डफरिया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3053 ग्वालियर से राहुल श्रीवास्तव, किरण घुम्मन, डॉ. तेजस मेहता, माधुरी बरकतिया, राजन बवेचा, लालिमा तिवारी, हर्ष मित्तल, डॉ. रेनू सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। तत्पश्चात प्रेसिडेंट इलेक्ट एवम् सेक्रेटरी इलेक्ट ने विभिन्न पहलुओं पर अपने प्रश्न रखे एवम् सम्मानित मंच द्वारा बखूबी रूप से प्रश्नों के जबाव दिए गए। सभी ने आने वाले चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान करने और जागरूकता के लिए शपथ भी ली। अंत में होस्ट क्लब के सचिव दीपक शालिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related Articles

Back to top button