ट्रंप ने फिल्म स्टार मेल गिब्सन और सिलवेस्टर स्टेलोन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने हॉलीवुड को अपनी फिक्स-इट लिस्ट में शामिल कर लिया है। उन्होंने मेल गिब्सन, सिल्वेस्टर स्टेलोन और जॉन वोइट को हॉलीवुड के लिए अपना विशेष राजदूत नियुक्त किया है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट ट्रुथ में कहा कि मेल गिब्सन, सिल्वेस्टर स्टेलोन और जॉन वोइट एंटरटेनमेंट कैपिटल में उनकी ‘आंखें और कान’ होंगे। ट्रंप ने आगे ये भी कहा कि उनका लक्ष्य ‘हॉलीवुड को वापस लाना है, जिसने पिछले 4 सालों में विदेशों में बहुत अधिक बिजनेस खो दिया है, पहले से कहीं अधिक बड़ा, बेहतर और मजबूत!’

‘यह फिर से होगा…हॉलीवुड का स्वर्ण युग!’

वहीं एक्टर को अपने चुने हुए ‘राजदूत’ के रूप में चुनने का ट्रंप का निर्णय 1980 और 90 के दशक में उनकी व्यस्तता को रेखांकित करता है।

जब वह न्यूयॉर्क में एक उभरते हुए टैब्लॉइड स्टार थे तब गिब्सन और स्टेलोन सबसे बड़े फिल्म सितारों में से थे। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा- ‘यह फिर से होगा…हॉलीवुड का स्वर्ण युग!’इस पहल ने प्रतिभागियों में से एक एक को हैरान कर दिया।

बयान में, गिब्सन ने कहा

‘मुझे आप सभी की तरह ही ये पोस्ट मिला और मैं बहुत हैरान हुआ।

फिर भी, मैंने कॉल पर ध्यान दिया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘क्या कोई मौका है कि पद किसी राजदूत के निवास के साथ आता है?’

कैसा रहा अमेरिका का प्रोडक्शन?

हाल के सालों में अमेरिका के प्रोडक्शन में बाधा आई है, जिसमें महामारी, 2023 की

Related Articles

Back to top button