
लगातार छह हफ्तों की गिरावट के बाद बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार को आखिरकार कुछ राहत मिली। 15 अगस्त की छुट्टी के कारण 4 दिनों के कारोबारी सप्ताह में निफ्टी 50 ने काफी सुधार दर्ज किया। शुरुआत में स्पष्ट दिशा के न होने के कारण, हफ्ते के बीच में इंडेक्स में तेजी आई और ये पूरे हफ्ते में 350 से ज्यादा अंक बढ़कर 1% से अधिक की बढ़त के साथ 24,700 के स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ।
बीते हफ्ते रही एक कमी
पटेल के अनुसार निफ्टी 50 में उछाल उत्साहजनक तो है, लेकिन ब्रॉडर मार्केट (मिड और स्मॉल कैप) की भागीदारी सुस्त रही, और अलग-अलग शेयरों में सीमित फॉलो-अप खरीदारी हुई। निफ्टी को लगातार तेजी के लिए 24,700 से ऊपर पहुंचना, जिससे 24,800-25,000 की ओर एक मजबूत रैली के लिए प्लेटफॉर्म तैयार हो सकता है।
निवेशकों के लिए क्या है सलाह
अगर इंडेक्स 24,350 से नीचे की गिरावट से ये फिर से 24,200-23,800 तक फिसल सकता है, जहाँ 200-डेज ईएमए और एसएमए दोनों मिलते हैं। सपोर्ट लेवल्स का यह संगम, साथ ही इंट्राडे चार्ट पर उभरते सकारात्मक आरएसआई डायवर्जेंस और आरएसआई का अपने डेली सपोर्ट लेवल के निकट होना, मौजूदा गिरावट वाले साइकिल के लास्ट फेज में होने की संभावना का संकेत है।
कैसे खुलेगा बैंकिंग सेक्टर में सुधार का रास्ता
बीते हफ्ते बैंक निफ्टी का परफॉर्मेंस लगातार कमजोर रहा और मामूली गिरावट देखने को मिली। इंट्राडे चार्ट एक डेवलप हो रहे त्रिभुजाकार ढांचे का संकेत दे रहे हैं, जो अगर नीचे की ओर जाता है, तो एक मंदी के निशान में बदल सकता है।
55,000 से नीचे का बंद होना इस पैटर्न की पुष्टि करेगा, जिससे आगे और भी कमजोरी आ सकती है। इसके उलट 55,600 से ऊपर का डेली क्लोज होना मंदी के इस लेवल को नकार देगा, जिससे त्रिभुज से ऊपर की ओर एक ब्रेकआउट की पुष्टि होगी और बैंकिंग सेक्टर में सुधार का रास्ता खुलेगा।