
डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, कांगड़ा में एमबीबीएस में प्रवेश के आयोजित काउंसलिंग में भाग लेने वाली महिला अभ्यर्थी के खिलाफ कांगड़ा पुलिस थाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने जानबूझकर कोई झूठा दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि गत मंगलवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग के दौरान दस्तावेजों के सत्यापन के बाद धोखाधड़ी का यह मामला सामने आया था। मेडिकल कालेज प्रशासन ने पुलिस को यह मामला सौंपा था।
उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला के धनेटा की रहने वाली अभ्यर्थी पर काउंसलिंग के दौरान फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के आरोप लगे हैं। कांगड़ा पुलिस ने आरोपी अभ्यर्थी को पुलिस थाना में पूछताछ के लिए बुलाया, तो वहां वह कोई संतोषजनक उतर नहीं दे सकी। लड़की के परिजनों अनुसार उनकी बेटी ने नीट परीक्षा में भाग लिया था और परीक्षा परिणाम में 520 नंबर आए हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी से आई मेल में भी उसे 108 नंबर पर मेडिकल कॉलेज टांडा में एडमिशन लेने को कहा गया। उन्होंने बताया पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि 108 नंबर का क्यूआर कोड जो अभ्यर्थी छात्रा को आवंटित हुआ था, उसकी जगह किसी और का नाम और फोटो कैसे अपलोड हुई।