
इंदौर क्राइम ब्रांच ने आधा दर्जन से अधिक पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मुंबई निवासी गुलाम मोइनुद्दीन और उसकी पत्नी प्रियंका के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों ने करीब 5 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी की है। इन शिकायतों में कई व्यापारियों के ठगे जाने की बात भी सामने आई है।
शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, आरोपी से परिचय बेंगलुरु के कुलबर्गा में एक सहकारी संस्था की ओपनिंग के दौरान हुआ था। आरोपी ने शेयर मार्केट में निवेश कराने का लालच दिया। शुरुआत में 5 प्रतिशत ब्याज देने और आगे चलकर 15 से 20 प्रतिशत प्रॉफिट देने का वादा किया गया। इतना ही नहीं, रुपए चार माह में दोगुना करने की बात भी कही गई।
कंपनी के नाम पर अनुबंध
पीड़ित रेखा सोलंकी, रामपाल पाल, हेमंत कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि आरोपी ने “सनराइज गुरु कैपिटल इंडिया” के नाम से अनुबंध किया और करोड़ों रुपए निवेश करवाए। इस काम में उसकी पत्नी प्रियंका भी शामिल थी। दोनों ने रुपए लौटाने के बजाय फरार होने का रास्ता चुना।
चेक और आरटीजीएस के जरिए लेनदेन
पुलिस जांच में सामने आया है कि गुलाम मोइनुद्दीन ने अलग-अलग लोगों से रुपए लिए। कुछ रकम चेक और कुछ आरटीजीएस के जरिए विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाई गई। आरोपी ने अपनी पत्नी प्रियंका और रिश्तेदारों के अकाउंट का भी उपयोग किया।