
धर्मनगरी में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। श्रद्धालु बढ़ने से भवन परिसर और मार्गों पर चहल पहल बढ़ गई है। वर्तमान में रोजाना 18000 से 21000 श्रद्धालु कटड़ा पहुंच रहे हैं। शनिवार बाद दोपहर 4 बजे तक करीब 15500 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे, जबकि पंजीकरण केंद्र बंद होने में काफी समय शेष था।
धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से व्यापारी वर्ग भी खुश नजर आ रहा है। बाजारों में श्रद्धालुओं की रौनक देखने को मिल रही है। श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी करने के बाद आधार शिविर कटड़ा में लगातार प्रसाद के रूप में खरीदारी कर रहे हैं।
वहीं, सभी तरह की सुविधाएं लगातार उपलब्ध हो रही हैं। इनमें हेलिकॉप्टर, बैटरी कार, रोपवे केबल कार सेवा के साथ ही घोड़ा, पिट्टू तथा पालकी आदि की सेवाएं प्रमुख हैं। शनिवार को मौसम आम दिनों की तरह पूरी तरह से साफ रहा। श्रद्धालु दिनभर परिवार के साथ जयकारे लगाते हुए भवन की ओर ओर रवाना होते रहे।



