राजद नेता की हत्या से हड़कंप, अपराधियों ने दोनों आंखों में मारी गोली

बिहार के वैशाली में राष्ट्रीय जनता दल के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली में हुई। सोमवार मध्य रात्रि राजद के प्रखड महासचिव शिव शंकर सिंह (55) अपने पुराने घर भैरोपुर से पकौली में बने नए घर जा रहे थे, इसी दौरान पहले घात से लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी। शिव शंकर सिंह को चार गोली मार दी गई। इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अपराधियों ने चार गोलियां मारी
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मृतक को कुल चार गोलियां मारीं, जिनमें दो गोली आंखों में और एक पीठ में लगी थी। मृतक करीब दो साल पहले ही बिजली विभाग से सेवानिवृत्त होकर घर लौटा था और वर्तमान में ज़मीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था। मृतक अपने पीछे एक बेटा और तीन बेटियों को छोड़ गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि शिव शंकर सिंह की किसी से दुश्मनी नहीं थी, फिर भी किसने इस वारदात को अंजाम दिया? यह जांच का विषय है। मृतक पिछले तीन वर्षों से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बिदुपुर प्रखंड के प्रखंड महासचिव के पद पर कार्यरत थे।

Related Articles

Back to top button