
गोड़रिया। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बभनौली बाजार में चाकू से हमले व मारपीट की घटना में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 13 दिन बाद पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास और बलवा का केस दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र निवासी सद्दाम अंसारी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि 13 अगस्त की शाम करीब बजे वह अपने घर से आकर आस मुहम्मद के घर बैठा था। उसी समय अहमद अंसारी नाम का शख्स बाइक से आकर उलझ गया। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से चाकू से प्रहार कर दिया। बीच बचाव करने के दौरान चाकू आंख के उपर सिर में धंस गया। उसी समय अरशद रेहान, महीवुन नेशा, सकीना खातून गोलबंद होकर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिए।
शोर सुनकर हमारे घर और गांव के लोग दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां से डाक्टर ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उसी दिन घटन की सूचना थाने पर दिया, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब 13 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विशुनपुरा आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली थी, जांच के बाद पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।