कोहरे की चादर से ढका पूरा प्रदेश, दृश्यता शून्य…गलन से जीवन बेहाल

कोहरे के बढ़ते असर और धूप देर से निकलने की वजह से सुबह ठिठुरन का अहसास बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरे का असर बढ़ेगा और देर से धूप निकलने की वजह से सुबह और शाम को गलन जैसा अहसास बना रहेगा। कई जिलों में सुबह घने कोहरे की वजह से शून्य दृश्यता दर्ज की गई। वहीं हरदोई, कानपुर, नजीबाबाद, अयोध्या और बिजनौर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया।

अगर तापमान के आंकड़ों पर गौर करें तो बहुत से जिलों में न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई लेकिन सुबह घने कोहरे और धूप न निकलने की वजह से गलन महसूस की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी की प्रकृति का दौर जारी रहेगा लेकिन कोहरा प्रदेश के 75 प्रतिशत जिलों में घना हो जाएगा।

जहां देर से धूप निकल रही है वहां ठंड ज्यादा महसूस होगी। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद, प्रयागराज, श्रावस्ती, बरेली में सुबह दृश्यमा शून्य दर्ज की गई। वहीं हरदोई में 30, फतेहगढ़ और बहराइच में 40, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और मेरठ में दृश्यता 50 मीटर रही।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान हरदोई, कानपुर, नजीबाबाद, अयोध्या और बिजनौर में 4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 4.1, मुरादाबाद में 4.2, अलीगढ़ में 4.4, फुर्सतगंज में 4.6, गोरखपुर में 4.7 और बरेली में 4.8 डिग्री रहा। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया।

यहां अत्यंत घना कोहरा रहने के आसार
बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।

Related Articles

Back to top button