लुधियाना में मंत्री ईटीओ ने फहराया तिरंगा, मोगा में गुरमीत खुड्डियां ने निभाई रस्म

लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) के एथलेटिक स्पोर्ट्स ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की रस्म अदा की।

पंजाब के विभिन्न जिलों में गणतंत्र दिवस 2026 की धूम है। सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार के मंत्री इन कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए हैं। मोगा में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की। समारोह में मोगा जिले के डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया, एसएसपी अजय गांधी, जिले के चारों विधायक तथा मोगा प्रशासन के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

इसी तरह लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) के एथलेटिक स्पोर्ट्स ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की रस्म अदा की। इस दौरान उन्होंने पंजाब पुलिस के जवानों की सलामी ली। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। खिली धूप के बीच लोगों ने गणतंत्र दिवस समारोह का आनंद लिया।

इसी तरह बठिंडा में गणतंत्र दिवस पर राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राष्ट्रीय धव्ज फहराने की रस्म अदा की है। चीमा ने सबोधन में आप सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि जीएसटी के तहत हजारों करोड़ रुपये पंजाब के खजाने में आया है। अकाली व कांग्रेस सरकार के मुकाबले में सरकारी पैसा आप सरकार ने खजाने में प्राप्त किया। आप सरकार राज्य के विकास को आगे बढ़ा रही और राज्य को खुशहाल बना रही। पिछली सरकारों ने सिर्फ सरकारी खजाना लूटा है। पंजाब में पिछली सरकारों दौरान चिट्टे का नशा और गैंगस्टर बढ़ा है. लेकिन आप सरकार ने नशा खत्म करने का प्रयास किया। आप सरकार ने गैंगस्टरवाद पर भी वार किया है।

चीमा ने कहा कि पंजाब में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया। पंजाब अंदर 1100 मोहल्ला क्लिनिक बन चुके है। पिछली सरकारें नशे के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ पाई। उन्होंने बताया कि पंजाब में डेढ़ लाख करोड़ का निवेश हो चूका है, जिसके तहत राज्य में पांच लाख लोगों को रोजगार मिला है। पंजाब की आप सरकार शिक्षा क्रांति लेकर आई है। मोहाली में पहला लिवर सर्जरी वाला अस्पताल खोला है। आप सरकार ने प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीद कर सरकार के नाम पर किया है। पंजाब में 275 लाइब्रेरी ग्रामीण क्षेत्रों में खोली है।

Related Articles

Back to top button