
मुंबई के मलाड में आज मंगलवार, 27 जनवरी की सुबह सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हुआ। इसनें सात लोग आग से बुरी तरह झुलस गए हैं।
मलाड वेस्ट में एक चॉल में सिलेंडर फटने से धमाका हुआ। ये चॉल ए.सी. मस्जिद के पास और भारत माता स्कूल के बगल में मालवणी गेट नंबर 8 पर स्थित है। अधिकारियों ने बताया, घटना की सूचना मंगलवार सुबह करीब 9 बजकर 25 मिनट पर मिली।
सिलेंडर फटने से भयानक हादसा
बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) के आपदा प्रबंधन सेल के मुंबई फायर ब्रिगेड को सबसे पहले धमाके की जानकारी मिली। विभाग ने तुरंत इमरजेंसी टीमों को मौके पर भेजा। शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह धमाका चॉल के अंदर गैस सिलेंडर फटने के कारण हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि ये धमाका इतना तेज था कि पहली मंजिल गिर गई और लोग नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरे। इस घटना में करीब सात लोग झुलस गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बचाया।
घायलों का इलाज जारी
मलाड की चॉल में लगी इस आग को रोकने के लिए दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पाते हुए उसे आस-पास के इलाकों में फैलने से रोका।
अधिकारियों ने बताया, आग में झुलसे चार लोगों को आधार अस्पताल ले जाया गया, जबकि तीन को इलाज के लिए केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों उनकी हालत पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
बचाव अभियान के दौरान एहतियात के तौर पर प्रभावित इलाके की बिजली को अस्थायी रूप से काट दिया गया है।



