मध्य प्रदेश में राजस्व महाभियान चल रहा है। इसमें सरकार ने नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, अभिलेख अद्यतन आदि कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद बरखेड़ी कलां की हल्का पटवारी अनुराधा पटेल सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रही थी।
भोपाल एडीएम हरेंद्र नारायण को मंगलवार को वीरेंद्र मेवाड़ा ने शिकायत की थी कि उनके नामांतरण प्रकरण पर पटवारी अनुराधा पटेल राजस्व अभिलेख में अमल नहीं कर रही है। एक माह से उनको परेशान किया जा रहा है। इस मामले की कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि अनुराधा पटेल के प्रभार क्षेत्रांतगर्त 15 नामांतरण प्रकरण ऐसे पाए गए, जिनका समय सीमा में राजस्व अभिलेख में अमल नहीं किया गया है। एडीएम के निर्देश पर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।