शहडोल जिले में एक ट्रेक्टर रेत चोरी के मामले में पति और पत्नी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। घटना यह है कि रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। इस ट्रैक्टर की मालकिन जो महिला है, उसका ही पति इसका चालक था। इस आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते पपोंध थाना क्षेत्र के हीरापुर तिराहे से पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के हीरापुर तिराहे से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस हीरापुर तिराहे पर पहुंची। घेराबंदी कर ट्रैक्टर को जब्त किया। ट्रैक्टर चालक राजकुमार मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन के मामले पर चालक सहित वाहन मालिक पर भी मामला दर्ज किया जाता है। इस आधार पर पुलिस ने राजकुमार मिश्रा ट्रैक्टर चालक और उसकी पत्नी पर खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।