दिल्ली: फिर खराब हुई दिल्ली की हवा, शादीपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित

राजधानी में हवा की गति कम होने से रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी है। इसमें शनिवार के मुकाबले 74 सूचकांक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शादीपुर का इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। वहीं,13 इलाकों की हवा बेहद खराब रही, जबकि 15 इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। साथ ही, चार इलाकों की हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदूषण बढ़ने के आसार हैं।

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, रविवार को औसत चार किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चली। सोमवार को हवा उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से चलेगी। इस दौरान हवा की गति चार किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। मंगलवार को हवा उत्तर-पूर्व दिशा से चल सकती है। बुधवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 10 से 16 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शादीपुर में सर्वाधिक 342 एक्यूआई रहा, जो बेहद खराब श्रेणी है। जहांगीरपुरी में 351, वजीरपुर में 342, पंजाबी बाग में 339, नेहरू नगर में 331 व मुंडका में 328 एक्यूआई दर्ज किया गया। 15 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें न्यू मोती बाग में 299, द्वारका सेक्टर आठ में 297, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 292, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 290, एनएसआईटी द्वारका में 286 व जेएलएन में 280 एक्यूआई रहा।

वहीं, 15 इलाकों में हवा मध्यम श्रेणी में रही। इनमें द्वारका सेक्टर आठ में 200, जेएलएन व श्री अरबिंदो मार्ग में 190, अलीपुर में 174, एनएसआईटी द्वारका में 165 व पटपड़गंज में 157 सूचकांक दर्ज किया गया। चार इलाकों की हवा मध्यम श्रेणी में रही। इनमें नजफगढ़ में 171, लोधी रोड में 163, सिरीफोर्ट में 158 व दिलशाद गार्डन में 145 एक्यूआई रहा।

गाजियाबाद की हवा रही सबसे कम प्रदूषित
सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में गाजियाबाद का सबसे कम 225 एक्यूआई रहा जो खराब श्रेणी है। ग्रेट नोएडा में 265, फरीदाबाद में 248, गुरुग्राम में 242 व नोएडा में 235 एक्यूआई दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button