हिमाचल प्रदेश के अखिल ठाकुर दिल्ली में होने वाले आगामी इंडियन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारतीय किक बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 7 से 11 नवंबर तक दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में होगी। इस चैंपियनशिप में बिलासपुर के देलग गांव के अखिल ठाकुर 89 किलो भार वर्ग की किक लाइट स्पर्धा में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल 20 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष व भारतीय किक बॉक्सिंग संग के महासचिव परशुराम अवार्डी डॉक्टर संजय कुमार यादव ने अखिल ठाकुर को भारतीय टीम में चयन होने पर बधाई दी। अखिल ठाकुर इससे पहले एशियन चैंपियनशिप थाइलैंड बैंकॉक में भारत देश के लिए कांस्य पदक जीत चुके हैं। तुर्की व पुर्तगाल में भी देश के लिए प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।