उज्जैन: हफ्ता नहीं देने पर हिस्ट्रीशिटर बदमाश ने ढाबा संचालक पर चाकू से किया हमला

उज्जैन जिले की इंदौर रोड पर हफ्ता नहीं देने पर शनिवार देर रात हिस्ट्रीशिटर बदमाश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ढाबा संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। हमें में ढाब संचालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। प्राथमिकी जांच में सामने आया है कि बदमाश ने 21 जनवरी को भी ढाबा संचालक पर हमले का प्रयास किया था।

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौररोड हाइवे पर रविंद्र पिता दरबारसिंह राठौर वृद्धावन ढाबा संचालित करता है। बीती रात बाइक से आए चार बदमाशों ने रविन्द्र पर चाकू से हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश भाग गए। घायल रविन्द्र को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और उसके बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

घायल ढाबा संचालक रविन्द्र ने बताया कि 21 जनवरी को कोकलाखेड़ी के रहने वाले बदमाश नागेंद्र उर्फ नागू ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। नहीं देने पर चाकू की मूठ से मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। शनिवार देर रात नागेन्द्र अपने तीन साथियों के साथ ढाबे पर आया और चाकू से हमला कर दिया, नागेन्द्र के साथियों ने उसके साथ लात-घूसों से जमकर मारपीट की। उनके पास पिस्टल भी थी। बदमाश और उसके साथियों को मारपीट करता देख ढाबा पर काम करने वाले लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए, इस दौरान एक बदमाश अपनी बाइक छोड़ गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मारपीट की यह घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश के साथियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button