यूपी के फतेहपुर में नलकूप पर सो रहे किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहानबाद थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर निवासी हरिशचंद्र निषाद रोजाना की तरह मंगलवार की रात घर से खाना खाकर खैराबाद स्थित खेत में बने नलकूप पर सोने चला गया।
सुबह घर न आने पर परिजन नलकूप पहुंचे। वहां पर हरिश्चन्द्र खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था। गले पर धारदार हथियार के निशान थे। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।