वाराणसी: पति सहित ससुराल के लोगों ने धर्म परिवर्तन के लिए किया प्रताड़ित

शिवपुर के सिकरौल की रहने वाली एक युवती की शादी के बाद ससुराल में उसे धर्म परिवर्तन के लिए यातनाएं दी गईं। इसके साथ ही दहेज में मायके से 20 लाख रुपये मंगवाने के लिए कहा गया। मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रकरण को लेकर विवाहिता की तहरीर के आधार पर शिवपुर थाने में उसके पति सहित ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सिकरौल की रहने वाली संध्या सोनकर ने बताया कि उसकी शादी नारायणपुर निवासी अमरनाथ सोनकर के पुत्र विकास सोनकर के साथ छह मई, 2023 को हुई थी। सात मई, 2023 को ससुराल में एक आयोजन रखा गया। आयोजन में पति, देवर मुकेश सोनकर उर्फ जिमी, ससुर अमरनाथ सोनकर, सास शकुंतला देवी और ननद पिंकी सोनकर ने उसके सारे जेवर उतरवा कर अपने पास रख लिए।

सभी का कहना था कि हम लोग हिंदू धर्म त्याग कर ईसाई हो गए हैं। तुमको भी ईसाई धर्म स्वीकार करना होगा। उसके कुछ देर बाद एक पादरी को बुलाकर उसका शुद्धीकरण शुरू किया गया। उसने विरोध किया तो उसे परेशान किया जाने लगा।

20 लाख के लिए भी कर रहे प्रताड़ित
इसकी जानकारी मायके के लोगों को हुई तो पंचायत में ससुराल वालों ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और उसे पुनः विदा कराकर ले गए। मगर, ससुराल जाते ही उनका रवैया फिर पहले के जैसे ही हो गया। ससुराल के लोगों ने उसे प्रताड़ित करते हुए मायके से 20 लाख रुपये मंगवाने को कहा। मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस संबंध में शिवपुर थानाध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button