जौनपुर जिले के चार थानों की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक आरोपी को पैर में गोली लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
यह है पूरा मामला
क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह ने बताया कि थाना सुरेरी, रामपुर, नेवढिया व बरसठी की संयुक्त टीम संग मुठभेड़ में चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ से पहले चारों बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। उनके पास से एक देशी पिस्टल 9 एमएम, एक जिंदा कारतूस व तीन खोखा कारतूस 9 एमएम, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल व लूट का 65 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है।
पकड़े गए बदमाशों में महेश पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी कविरामपुर वाराणसी, नीलेश पटेल पुत्र हरिशंकर पटेल निवासी कविरामपुर वाराणसी, बृजेश यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी हरिहरपुर जौनपुर और अनिरुद्ध यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी हरिहरपुर जौनपुर शामिल हैं। मुठभेड़ में महेश को गोली लगी है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।