नोएडा: नशे में धुत्त युवक ने की दोस्त की हत्या

नोएडा से एक मर्डर का केस सामने आया है। शराब के नशे में दोस्तों के बीच हुए झगड़े के बाद एक युवक की हत्या कर दी है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक के पिता को फोन कर 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। इसके बाद शव गजरौला के जगंल में दबा दिया गया। शराब के विवाद में यश के दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगा दिया।

बताया जा रहा है कि यूपी के अमरोहा में इलेक्ट्रॉनिक्स के बड़े कारोबारी प्रदीप मित्तल के इकलौता बेटा की हत्या कर दी है। हत्या के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया। यश मित्तल नोएडा की बैनेट यूनिवर्सिटी से बीबीए फर्स्ट इयर का छात्र था।

नोएडा पुलिस का कहना है कि यश मित्तल बीते तीन दिनों से लापता था। यश अपने दोस्त के साथ पार्टी में गया था, जहां उसका दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ। हत्या के बाद यश के पिता के मोबाइल पर मैसेज करके 6 करोड़ की फिरौती मांगी। हत्या के मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लिया। वहीं यश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा फिर परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button