सीहोर जिले के खनिज विभाग ने भैरूंदा तहसील के नर्मदा तटीय गांव छिदगांव कांछी और बड़गांव में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। नर्मदा में रेत का अवैध उत्खनन करने के लिए डाली गई तीन पनडुब्बियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। अमले द्वारा पकड़ी गई पनडुब्बियों को भैरूंदा थाने लाया गया। खनिज विभाग की कार्रवाई से अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने वाले माफिया भूमिगत हो गए।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के नर्मदा तटीय गांव छिदगांव कांछी व बड़गांव के मुर्दाघाट पर पिछले कई दिनों से रेत का अवैध खनन करने के लिए नर्मदा नदी के बीचों बीच डाली गई पनडुब्बियों की शिकायत खनिज विभाग को मिल रही थी। शनिवार शाम को जब विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई तो नदी के अंदर से तीन पनडुब्बियों को पकड़ा गया। जो रेत का अवैध उत्खन्न करने में उपयोग लाई जा रही थीं। खनिज विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही स्थानीय रेत माफिया मौके से भूमिगत हो गए। इस दौरान तटों के नजदीक खड़े डंपर व ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके से हटा लिए गए।