उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के होनहार छात्र पीयूष कुमार यादव ने पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतिभावान ने गेट 2024 प्रवेश परीक्षा में आल इण्डिया में पहली रैंक हासिल किया है। शनिवार को परिणाम आने के बाद उनके परिवार समेत नाते रिश्तेदारो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जौनपुर नगर में सिपाह मोहल्ले के निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता व एक अखबार के सम्पादक अरूण यादव का पुत्र पीयूष कुमार गेट 2024 प्रवेश परीक्षा परिणाम में 91 07 नम्बर हासिल करते हुए आल इण्डिया में पहला स्थान प्राप्त किया है। पीयूष पहली कक्षा से पढ़ने लिखने में अव्वल रहा है। उसने अपने सफलता श्रेय अपने माता पिता और गुरूजनों को दिया है।