![](https://satyakampost.com/wp-content/uploads/2024/03/फिल्म.jpg)
शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुई हैं। एक तरफ रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर स्वंत्रत वीर सावरकर है और दूसरी ओर अभिनेता कुणाल खेमू की डेब्यू डायरेक्शन कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस है। दोनों फिल्मों का जॉनर का बेहद अलग है।
बॉक्स ऑफिस पर इनसे काफी उम्मीद की जा रही है। इस बीच मडगांव एक्सप्रेस और स्वतंत्र वीर सावरकर के पहले दिन की कमाई के आंकडे़ सामने आ गए हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि इनमें से कौन सी मूवी ने पहले दिन बाजी मार ली है।
मडगांव एक्सप्रेस ने कमाई इतनी रकम
फिल्म मडगांव एक्सप्रेस फरहान अख्तर रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरेटनमेंट बैनर तले बनी है। ये तीन दोस्तों की एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिव्येंदु शर्मा, अविनाश तिवारी और प्रतीक गांधी लीड रोल में नजर आए हैं। दूसरी तरफ नोरा फतेही भी इस मूवी में मौजूद हैं।
जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी कि मडगांव एक्सप्रेस ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कारोबार करेगी। लेकिन फिलहाल ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार रिलीज के पहले दिन इस मूवी ने करीब 1.63 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि औसतन माना जा रहा है।
रणदीप हुड्डा की वीर सावरकर नहीं छोड़ सकी छाप
बतौर डायरेक्टर रणदीप हुड्डा फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के जरिए हिंदी सिनेमा में पर्दापण कर लिया है। उनकी ये मूवी स्वत्रंतता सेनानी वीर सावरकर की बायोपिक है। ऐसा माना जा रहा था कि रणदीप की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अपनी छाप छोड़ेगी।
लेकिन फिलहाल जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वो कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं। सैकनिल्क की अनुमानित रिपोर्ट के आधार पर ओपनिंग डे पर ये फिल्म 1 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच पाई है। जिस लिहाज से स्वत्रंत वीर सावरकर पहले दिन महज 1.10 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकी है।