चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स लगातार दो मैच जीतकर बनी नंबर-1

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपने होमग्राउंड पर शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल (IPL 2024 points table latest update) में शीर्ष स्‍थान पर कब्‍जा कर लिया है। रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्‍व वाली सीएसके ने मंगलवार को आईपीएल 2024 के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रन के विशाल अंतर से मात दी।

चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सका। येलो ब्रिगेड की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत रही और यही वजह रही कि वो टेबल टॉपर बनी।

चलिए जानते हैं कि दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग की प्‍वाइंट्स टेबल का हाल सात मैचों के बाद कैसा है।

IPL 2024 Points Table: सीएसके को इनसे है खतरा
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को पछाड़कर शीर्ष स्‍थान हासिल किया है। राजस्‍थान रॉयल्‍स एक स्‍थान फिसलकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। गुजरात टाइटंस टॉप-4 से बाहर होकर अब छठे स्‍थान पर खिसक गया है। केकेआर, पंजाब और आरसीबी को एक-एक स्‍थान का फायदा मिला है। वहीं, एसआरएच, मुंबई, दिल्‍ली और लखनऊ का खाता खुलना बाकी है।

देखिए IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल

क्रमटीममैचजीतहारप्वाइंट्सनेट रन रेट
1.चेन्नई सुपर किंग्स2204+1.979
2.राजस्थान रॉयल्स1102+1.000
3.कोलकाता नाइट राइडर्स1102+0.200
4पंजाब किंग्स21120.025
5आरसीबी2112-0.180
6गुजरात टाइटंस2112-1.425
7सनराइजर्स हैदराबाद1010-0.200
8मुंबई इंडियंस1010-0.300
9दिल्ली कैपिटल्स1010-0.455
10लखनऊ सुपर जायंट्स1010-1.000

Related Articles

Back to top button