टॉप पर आकर क्यों नीलम कोठारी ने छोड़ा था बॉलीवुड?

नीलम कोठारी सिनेमा जगत की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं। 80 और 90 के दशक में नीलम ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और शोहरत कमाया। मगर फिर भी एक के बाद एक हिट फिल्में देने वालीं नीलम ने अचानक इंडस्ट्री से किनारा कर लिया।

नीलम कोठारी ने इंडस्ट्री को इल्जाम, खुदगर्ज, हत्या, ताकतवर, हम साथ-साथ हैं और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 2000 में बिजनेसमैन ऋषि सेठिया (Neelam Kothari First Husband) से शादी की थी और एक साल बाद फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था और फिर नीलम ने 2011 में अभिनेता समीर सोनी (Samir Soni) से दूसरी शादी की। दोनों ने एक बेटी अहाना को भी एडॉप्ट किया।

क्यों नीलम कोठारी ने छोड़ा बॉलीवुड?
नीलम कोठारी ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आखिर क्यों बॉलीवुड छोड़ा और उसके बाद वह क्या कर रही थीं। एएनआई से बातचीत में नीलम ने बताया कि बॉलीवुड छोड़ने के बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया। बकौल एक्ट्रेस,

मैंने 80 और 90 में एक बड़ी शुरुआत देखी। फिर मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी और खुद का बिजनेस शुरू किया। मैं फैब्युलेस लाइव्स के साथ वापस लौटी। बस इतना कहूंगी कि मेरी जर्नी एक रोलर कोस्टर की सवारी की तरह रही है। मैं ईमानदारी से कहूं तो मैंने इंडस्ट्री इसलिए छोड़ा क्योंकि मुझे लगा कि मेरी शेल्फ लाइफ खत्म हो गई।

50 साल की उम्र में ऐसी हो गई थी लाइफ
नीलम कोठारी ने कहा कि इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उन्होंने बिजनेस में अपना मन लगाया। एक्ट्रेस ने कहा-
सही कहूं तो जब मैं 50 साल की हो गई तो मैं निश्चिंत हो गई। ऑफिस जाती थी और घर वापस आती थी। मैं एक मां और पत्नी होने की जिम्मेदारियां निभा रही थी। फिर मैंने एक धमाके के साथ वापसी की। इसी से पता चलता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।

Related Articles

Back to top button