राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने बारामती लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन

सुप्रिया सुले ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती संसदीय क्षेत्र से राकांपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। पुणे जिले की शिरूर लोकसभा सीट से राकांपा (सपा) के उम्मीदवार अमोल कोल्हे ने भी सुले के बाद यहां काउंसिल हॉल में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया है। बारामती लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होगा।

तीन बार की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती संसदीय क्षेत्र से राकांपा (सपा) उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

पुणे जिले की शिरूर लोकसभा सीट से राकांपा (सपा) के उम्मीदवार अमोल कोल्हे ने भी सुले के बाद यहां काउंसिल हॉल में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया है।

सुले द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के समय कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और विश्वजीत कदम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बारामती से मौजूदा सांसद और राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले का मुकाबला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है।

अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार भी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

बारामती लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button