एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में खरगोन के फराजुद्दीन ने न केवल अपने परिजनों बल्कि शहर का नाम रोशन किया है। फराजुद्दीन शेख ने 12वीं की परीक्षा में जीव विज्ञान विषय में विशेष योग्यता के साथ 93 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
फराजुद्दीन के पिता सिराजुद्दीन शेख का कहना है कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई में होशियार है। उन्होंने कभी उस पर पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि बच्चों पर पढ़ाई या किसी अन्य चीज में दबाव बनाने के बजाय बच्चे की रुचि पर ध्यान देना जरुरी है। उसकी जिस चीज में रुचि है, उसमें उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इससे निश्चित ही वह बच्चा सफल होगा और अपना लक्ष्य हासिल करेगा। छात्र फराजुद्दीन ने बताया कि उसने सेल्फ स्टडी से यह सफलता हासिल की है, जिसका श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को जाता है। उन्होंने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया। मैंने हर विषय पर बराबर समय दिया। रोज छह घंटे पढ़ाई की। अब आगे नीट की तैयारी कर मेडिकल की पढ़ाई करना है। शेख फराजुद्दीन ने इंग्लिश मीडियम से अध्ययन करते हुए 500 मे से 466 अंक हासिल किए है।