स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर (State GST Anti Evasion Bureau Jabalpur) की टीम ने मंगलवार को सिवनी नगर के एक खाद बीज व्यापारी के प्रतिष्ठान सहित छपारा मशीनरी पार्ट एवं अन्य सामग्रियों के विक्रेता के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। अधिकारियों ने इन फर्मों के व्यापारिक लेन देन से संबंधित दस्तावेजों को सुबह से लेकर देर रात तक खंगाला। इस दौरान टीम ने क्या पाया इसकी जानकारी नहीं दी गई है और बताया गया है कि कागजात जांचे जा रहे हैं। जांच पूरी होने के पश्चात ही कुछ बताया जा सकता है। जिले के दो स्थानों पर एक साथ प्रारंभ हुई स्टेट जीएसटी की टीम कार्यवाही से व्यापारियों में हडकंप की स्थिती है।
वहीं इस संबंध में अधिकारियों ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है। केवल इतना ही कहा है कि कार्यवाही में समय लगता है। जांच पूरी होने के बाद स्पष्ट कर दिया जायेगा। केवलारी क्षेत्र के एक स्थान पर भी इसी प्रकार की कार्यवाही होने का हल्ला रहा है, परंतु इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं है।