
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब अपराधों की राजधानी बनते जा रही है पहले ही शहर में लगातार हत्या लूट चोरी का दौर लगातार जारी है। वहीं अब पुलिसकर्मी और उसके डायल 100 के ड्राइवर पर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर घायल किया है। आपको बता दें कि पूरा मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी की खुले मैदान में कुछ लोग पार्टी कर रहे हैं। जिस के बाद डायल 100 का ड्राइवर और पुलिस जवान देखने पहुंचे थे।
तभी बदमाशों ने ड्राइवर और पुलिस जवान प्रदीप पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले की सूचना जैसे ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी वैसे ही मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है जानकारी मिली है घटना स्थल का मुआयना किया है कुछ संदिग्ध चीजें भी यहां मिली हैं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।