एमपी: अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरी बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के देवास जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर अनियंत्रित होकर एक बाइक पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि सुमित और आकाश नेवरी की तरफ से आ रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पुलिया से नीचे गिर गई।

दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों को एंबुलेंस की मदद से सोनकच्छ के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन हादसे में कई लोग जान गवा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button