आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के बघौरा गांव के पास नहर के पुल पर लुटेरों ने एक यात्री से 10 हजार का मोबाइल और 3500 रुपये नकदी लूट लिए और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस गुरुवार को पूरे दिन पीड़ित को लेकर भटकती रही लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका।
यह है मामला
सरायमीर थाना क्षेत्र के सैदवाहा गांव निवासी कमलेश चौहान पुत्र आद्या चौहान बुधवार की रात इलाहाबाद से वापस घर आ रहे थे। रात लगभग 12 बजे वह शंकरपुर चेकपोस्ट रानी की सराय उतरे और घर जाने के लिए वाहन का इंतजार करने लगे। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आकर रुके और उनसे बातचीत करने लगे।
जब उन्होंने बताया कि उन्हें सरायमीर जाना है तो दोनों युवकों ने कहा कि हम फरिहा तक जा रहे हैं। चाहें तो हमारे साथ फरिहा तक चल सकते हैं। इसके बाद वह उनकी बाइक पर बैठ गए। जैसे ही बाइक सवार फरिहा बाजार पहुंचे वह कमलेश को लेकर बाबूराम का पुरा जाने वाले रास्ते पर लेकर चले गए। जब तक कमलेश कुछ समझते उन्होंने बघौरा गांव के पास स्थित नहर के पुल पर बाइक रोकी और उसके पास से 3500 नकद और उसका लगभग 10 हजार रुपये का मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
इसके बाद वह किसी तरह से फिर फरिहा बाजार में पहुंचा और किसी के मोबाइल से 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। गुरुवार को भी पूरे दिन पुलिस पीड़ित को लेकर लुटेरों को तलाश करने में जुटी रही लेकिन शाम तक उनका कहीं पता नहीं चल सका।
थाना प्रभारी रंजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी हम लोग सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल कर रहे हैं। अभी पीड़ित ने तहरीर नहीं दी है। पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।