फिरोजाबाद के टूंडला में घर से सब्जी लेने आए मोबाइल टॉवर पर टेक्नीशियन का काम करने वाले युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव सिंचाई विभाग के खंडहर बने कार्यालय में पड़ा मिला। युवक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की हैं।
थाना पचोखरा के गांव धर्मपुर निवासी 26 वर्षीय धर्मवीर सिंह माेबाइल टॉवर पर टेक्नीशियन के रूप में आगरा परिक्षेत्र में कार्य करता था। शनिवार शाम चार बजे वह घर से सब्जी लेने जाने की कहकर अपनी नई पल्सर बाइक से टूंडला के लिए निकला था। देरशाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन को चिंता हुई। उन्होंने उसका कॉल लगाया तो मोबाइल स्विच ऑफ जाता रहा। रविवार सुबह परिजन ने पचोखरा थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।
इधर रविवार सुबह 11 बजे करीब पीपल चौकी बनकट रोड स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में कार्यरत चौकीदार चुन्नीलाल ने पुलिस को कार्यालय के एक कमरे में अज्ञात युवक का शव पड़े होने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पाया मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान थे। युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने चौकीदार से घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही मौके पर पहुंची फोरेंसिक और डाग स्क्वायड टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था।
चार माह पूर्व हुई थी शादी
मृतक के बडे़ भाई पप्पू ने बताया कि धर्मवीर की 10 मार्च को रोहतक से शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी बबिता का रोते हुए बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
मौके से नहीं मिले मृतक की बाइक व मोबाइल
मृतक युवक धर्मवीर घर से छह माह पूर्व खरीदी गई काली पल्सर बाइक से निकला था। इसके साथ ही उसके पास उसका मोबाइल था। मौके पर उसकी बाइक व मोबाइल नहीं मिला है। हत्यारोपी उसकी बाइक व मोबाइल के साथ ही पैसे भी निकाल ले गए।
हत्या कर पहले भी फेंके जा चुके हैं शव
यह पहला मौका नहीं है, जब हत्या कर शव को फेंका गया है। इससे पूर्व लाइनपार क्षेत्र में एक युवती की गला रेतकर हत्या की गई थी। बाद में उसकी पहचान आगरा निवासी युवती गुलफ्शा के रूप में हुई थी। उसकी हत्या उसके प्रेमी अभिषेक निवासी जलूखेड़ा थाना सकरौली, एटा व उसके दोस्त दीपक निवासी राधानगर, एटारोड, टूंडला ने मिलकर की थी। 18 दिन में यह दूसरी घटना है। जब युवक की हत्या कर सुनसान सिंचाई विभाग के पुराने कार्यालय में फेंका गया है।
मौके पर मिलीं बीयर की तीन खाली केन
सिंचाई विभाग के पुराने कार्यालय में जहां युवक का शव मिला है। उससे थोड़ी ही दूर बीयर की तीन खानी केन मिली है। इससे साफ है कि हत्या करने वाले उसके पहचान के ही हैं। मृतक ने दो अन्य युवकों के साथ बीयर पी है, उसके बाद जब वह नशे में होगा तभी उसकी अन्य युवकों ने हत्या की होगी। एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठित की गई हैं। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।