उत्तराखंड : आज तेज बारिश का यलो अलर्ट

आने वाले दिनों की बात करें तो 15 जुलाई तक पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज शनिवार को भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। जिसके चलते नालों व झरनों का प्रवाह तेज होने से खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में इन इलाकों के आसपास रहने वाले लोगों व पर्यटकों को मौसम वैज्ञानिकों ने सतर्क रहने की हिदायत दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 15 जुलाई तक पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

उमस ने किया बेहाल
जुलाई में हो रही बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दिलाई हो, लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश से पहले और बाद में धूप खिलने की वजह से उमस परेशान कर रही है। लगातार बारिश होने के बाद ही इससे राहत मिलेगी, लेकिन फिलहाल आने वाले चार-पांच दिनों में इससे राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

जुलाई के आंकडों पर नजर डालें कुछ एक दिनों को छोड़ दून के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बीते कुछ दिनों से बारिश के साथ तेज गर्मी हो रही है।

इसके चलते धरती पर मौजूद नमी भाप में बदल जाती है और वही भाप वातावरण के साथ मिलकर उमस बनाती है। इससे राहत तभी मिल पाती है जब करीब एक घंटे तक पूरे इलाके में लगातार हल्की से मध्यम बारिश होती रहे।

Related Articles

Back to top button