मध्य प्रदेश : स्मार्ट सिटी मिशन के घटिया प्रबंधन की खुली पोल

लगभग आधे घंटे की इस बारिश ने लोगों को गर्मी से फौरी तौर पर निजात दिलाई फिजा में ठंडक घुल गई। बारिश का यह सिलसिला दो तीन दिन तक रुक रुक कर जारी रह सकता है।

पिछले कुछ दिनों से जारी उमस ओर चिपचिपी गर्मी से निजात दिलाने शुक्रवार शाम को इंद्रदेव मेहरबान हुए और सागर शहर सहित जिले भर में तेज बारिश हुई। लगभग आधे घंटे की इस बारिश ने लोगों को गर्मी से फौरी तौर पर निजात दिलाई फिजा में ठंडक घुल गई। वहीं इस आधे घंटे की बारिश ने स्मार्ट सिटी सागर के स्मार्ट प्रबंधन की पोल खोल दी |

नगर निगम सागर तथा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में विधिवत जल निकासी के प्रबंधों की तमाम बातें की जाती रही हैं। तमाम दावे किए जाते रहे, लेकिन सब फेल हो गए। शहर के मुख्य बाजार, गली-मुहल्ले सभी पानी पानी हो गए। शहर की अव्यवस्थाओं पर जब भी आला अधिकारियों से बात की जाती है तो उनके अनुसार सब कुछ व्यवस्थित है। स्थानीय मौसम विभाग की माने तो शहर में 36.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारिश का यह सिलसिला दो तीन दिन तक रुक रुक कर जारी रह सकता है।
विज्ञापन

Related Articles

Back to top button