मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। कोबरा कांड में Youtuber एल्विश यादव से मंगलवार को यानी आज (23 जुलाई) ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी। 23 जुलाई को एल्विश को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए लखनऊ में ईडी के सामने पेश होना है। ईडी ने एल्विश को नोटिस देकर लखनऊ मुख्यालय तलब किया है। यह मामला रेव पार्टियों में सांप के जहर को नशे के रूप में इस्तेमाल करने से जुड़ा है।
कोबरा कांड में एल्विश यादव से ED आज लखनऊ में करेगी पूछताछ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की लखनऊ यूनिट ने यूट्यूबर एल्विश यादव को पिछले दिनों 23 जुलाई को विदेश से वापस आने पर तुरंत पेश होने का आदेश दिया था। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 9 जुलाई को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि ED की लखनऊ इकाई ने 23 जुलाई को एल्विश यादव को तलब किया है, क्योंकि उन्होंने 8 जुलाई को अपने विदेशी दौरे का हवाला देते हुए ईडी के सामने पेश होने में असमर्थता जताई थी, जिसके बाद उन्हें कुछ दिन की राहत देते हुए 23 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया गया था।
आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ ऑफिस में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया सहित 3 लोगों से लगभग 7 घंटे पूछताछ की थी। एल्विश के खिलाफ पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों ने सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाते हुए नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि साल 2023 में मेनका गांधी द्वारा संचालित एक एनजीओ ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ ने एल्विश यादव और 5 अन्य के खिलाफ नोएडा में एक पार्टी में कथित रूप से सांप का जहर उपलब्ध कराने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, एनजीओ ने एक “स्टिंग ऑपरेशन” किया, जिसमें उन्होंने यादव से संपर्क किया और उनसे रेव पार्टी आयोजित करने और कोबरा का जहर लाने के लिए कहा। शिकायत में आगे कहा गया कि एल्विश ने हमें राहुल नाम के एक शख्स के बारे में बताया, जिससे हमने संपर्क किया। उसने कहा कि वह जहां चाहें जहर का इंतजाम कर सकता है। इसके बाद वह सेक्टर 51 बैंक्वेट हॉल में जहर लेकर आया। नोएडा पुलिस फिर डीएफओ के साथ मौके पर पहुंची और आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया।